18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया बाजी बाजार, एलियन-रावण पटाखे बने आकर्षण

दीपावली व कालीपूजा के पहले कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में बाजी बाजार सजधज कर गुलजार हो गया है. महानगर के अन्य स्थानों की तरह शहीद मीनार मैदान में भी कोर्ट, सेना व पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन कर बाजी बाजार लगाया गया है. दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष बाजी बाजार में कई तरह के नये ग्रीन पटाखों की एंट्री हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे.

कोलकाता.

दीपावली व कालीपूजा के पहले कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में बाजी बाजार सजधज कर गुलजार हो गया है. महानगर के अन्य स्थानों की तरह शहीद मीनार मैदान में भी कोर्ट, सेना व पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन कर बाजी बाजार लगाया गया है. दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष बाजी बाजार में कई तरह के नये ग्रीन पटाखों की एंट्री हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आयेंगे.

किन पटाखों की क्या है खासियत :

शहीद मीनार मैदान में लगे बाजी बाजार में 102 नंबर अस्थाई दुकान के मालिक व पटाखा विक्रेता शेख राजा ने बताया कि बाजी बाजार में बिकनेवाले सभी ग्रीन पटाखे हैं. इस वर्ष बाजार में ढेरों नये पटाखे आये हैं, जिनमें खासियत के कारण कुछ पटाखे काफी पॉपुलर हो गये हैं. इनमें एलियन पटाखा, ऑस्कर, रावण, नंगी-मंगी के अलावा काफी देर तक जलनेवाली चकरी के साथ हैंड फूलझड़ी आदि विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें एलियन पटाखे की खासियत यह है कि यह अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं. यह 40 से 50 फीट ऊंचाई में जाकर आसमान में तीन रंगों में अपनी छटा बिखेरेंगे. वहीं, रावण नामक पटाखे की खासियत यह है कि यह 50 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर जाकर आसमान में कई तरह की आकृति बनायेंगे.

वहीं, नंगी-मंगी पटाखे की खासियत यह है कि यह आसमान में जाकर कई रंगों में क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिल जायेगी पटाखों की पूरी जानकारी :

पटाखा व्यवसायी शेख राजा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रत्येक ग्रीन पटाखों के पैकेट पर क्यूआर कोड अंकित है. जिसे अपने मोबाइल पर स्कैन कर ग्राहक इन पटाखों के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. इन पटाखों की क्या खासियत है, इस बारे में भी उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करते ही पता चल जायेगा. महानगर में इस वर्ष लगने वाले बाजी बाजार में शहीद मीनार मैदान में 39 स्टॉल, टाला पार्क में 44, कालिकापुर में लगने वाले बाजी बाजार में 24 और बेहला में लगने वाले बाजी बाजार में 28 स्टॉल लगाये गये हैं. इस वर्ष बाजार में सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. पटाखा विक्रेताओं को उम्मीद है कि महानगर के हृदय स्थल में होने के कारण शहीद मीनार बाजी बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ेगी, जो पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी. बंदर जैसी आकृति बनायेंगे. इधर, चरखी के साथ हैंड फूलझड़ी को जलाने के बाद दोनों पटाखे एक साथ करीब दो मिनट तक जलती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें