कोलकाता. पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एआइटीयूसी) ने 17 अप्रैल को परिवहन भवन के सामने विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक धरना देने की घोषणा की थी. इसी बीच परिवहन विभाग के सचिव ने एक पत्र भेज कर 11 अप्रैल को बैठक के लिए आमंत्रित किया है. कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन सचिव के साथ प्रस्तावित बैठक के बाद अगला निर्णय लिया जायेगा. धरना कार्यक्रम को स्थगित नहीं रखा गया है. सरकार के रुख पर ही आगे का निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि उनका चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में हिस्सा लेने जायेगा. बैठक सायं चार बजे परिवहन भवन में होगी. उन्होंने कहा कि काॅरपोरेट सेक्टर के आने के बाद पीली टैक्सी चालकों के लिए सरकार को पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी. इस समय पीली टैक्सी ऑपरेटर का रोजगार काफी कम हो गया है. सभी तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में ट्रैफिक विभाग द्वारा झूठा मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्हें उत्पीड़ित किया जा रहा है. पीली टैक्सी चालकों व उनके परिवारों का हित इस समय देखना जरूरी है. श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन विभाग को अल्टीमेटम दिया गया था कि यदि 11 अप्रैल तक जवाब नहीं मिला तो उनका संगठन धरना देने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को ईमेल के माध्यम से बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि वे लोग बैठक में अपने मुद्दे उठायेंगे व सरकार से उचित निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है