कोलकाता. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की कंपनी मालाबार ग्रुप ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्वी क्षेत्र की लड़कियों के लिए अपनी शैक्षिक छात्रवृत्ति की घोषणा की है. यह घोषणा गुरुवार को महानगर में स्थित महाजाति सदन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गयी. इस मौके पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के जोनल हेड-ईस्ट तहसील अहमद और मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अमित राउत उपस्थित रहे. बताया गया है कि भारत में छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत पूर्वी क्षेत्र के पांच कॉलेजों की 165 से अधिक छात्राओं को लाभ पहुंचाने के लिए 51.26 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. इनमें सुरहा कन्या विद्यालय, संतोषपुर ऋषि अरबिंदाे बालिका विद्यापीठ, भवानीपुर स्कूल, नेताजी नगर डे स्कूल, बसंती देवी कॉलेज के 165 विद्यार्थियों को 13.90 लाख रुपये वितरित किये गये.
मालाबार गोल्ड 600 करोड़ के निवेश से 12 नये शोरूम खोलेगी
वहीं, खुदरा आभूषण विक्रेता मालाबार गोल्ड ने गुरुवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक 600 करोड़ रुपये के निवेश से 12 नए शोरूम खोलेगी. ये नये शोरूम मुंबई के पनवेल, पुणे के सिंहगढ़ रोड, ओडिशा के ब्रह्मपुर एवं सौभाग्य नगर, झारखंड के धनबाद, कर्नाटक के होस्पेट, नगरभावी एवं चित्रदुर्ग, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, अमलापुरम एवं मछलीपट्टनम और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खोले जायेंगे. इस संबंध में मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा कि नये शोरूम खुलने के साथ ही उसके शोरूम की कुल संख्या बढ़कर 391 हो जायेगी. वहीं, मालाबार गोल्ड वित्त वर्ष 2025-26 में भारत और विदेशों में 60 नए शोरूम खोलने की भी योजना बना रही है. इनमें से पांच स्टोर अप्रैल में पश्चिम एशिया, ब्रिटेन और कनाडा में शुरु किए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

