25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा के बाद सिंगल यूज पॉलिथीन को लेकर विशेष अभियान चलायेगा निगम

इससे पर्यावरण को तो नुकासन पहुंच ही रहा है, यह निकासी व्यवस्था के लिए मुसीबत बना हुआ है.

कोलकाता. सिंगल यूज पॉलिथीन कोलकाता नगर निगम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इससे पर्यावरण को तो नुकासन पहुंच ही रहा है, यह निकासी व्यवस्था के लिए मुसीबत बना हुआ है. इससे बारिश के दौरान शहर की निकासी व्यवस्था पर असर पड़ता है. यह नालियों को जाम कर देता है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में तृणमूल पार्षद संचिता मित्रा ने सिंगल यूज पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव सदन में रखा. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों के बाद भी कोलकाता के सभी वार्ड में पॉलिथीन को उपयोग में लाया जा रहा है. ऐसे में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. कोलकाता को भी काफी नुकासन पहुंच रहा है. बारिश के दौरान नालियों में फंस जाने के कारण निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है. तृणमूल पार्षद के इस प्रस्ताव के जवाब में निगम के पर्यावरण विभाग के मेयर परिषद के सदस्य सपन समाद्दार ने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर निगम खुद प्रतिबंध नहीं लगा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता में पॉलिथीन बनाने के लिए कोई कारखाना भी नहीं है और ना ही इस तरह के कारखानों के लिए निगम की ओर से लाइसेंस ही दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि राज्य के दूसरे जिलों और गुजरात व ओडिसा से सिंगल यूज पॉलिथीन कोलकाता में प्रवेश कर रहे हैं. कहा कि इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से कोरोना काल से पहले अभियान चला कर ना केवल पॉलिथीन जब्त की गयी थी बल्कि, लोगों का जागरूक भी किया जा रहा था. पर कोरोना के दौरान जरूरत मंद लोगों के बीच अनाज व अन्य खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए इसी पॉलिथीन को इस्तेमाल में भी लाया गया था. पर अब एक बार फिर निगम दुर्गापूजा के बाद सिंगल यूज पॉलिथीन के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगा. ताकि, लोगो इसका इस्तेमाल ना करे. उन्होंने कहा कि निगम का ठोस कचरा प्रबंधन विभाग हाल के दिनों में प्लास्टिक के पृथीकरण व रिसाइकल पर भी जोर दे रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो दुर्गापूजा के बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को साथ लेकर इस अभियान को चलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel