कोलकाता. सप्ताह के पहले दिन दोपहर के समय मैदान मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में बम की अफवाह के बाद हड़कंप मच गयी. बताया जा रहा है कि स्टेशन के बाहर एक लावारिस बैग मिलने से यात्रियों और कर्मचारियों में दहशत फैल गयी. तुरंत लालबाजार पुलिस मुख्यालय को इसकी सूचना दी गयी. कोलकाता पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और जांच-पड़ताल की. यात्रियों को वहां से सुरक्षित हटा दिया गया. पुलिस ने तुरंत मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर एक यानी एलीयट पार्क की तरफ वाला गेट बंद करवा दिया. यात्रियों को अन्य गेट से मेट्रो में प्रवेश व निकलने दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे मैदान मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक से बाहर निकलते समय एक लावारिस बैग देखकर यात्री दहशत में आ गये. यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी मेट्रो स्टेशन पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों को दी. इसकी जानकारी तुरंत कोलकाता पुलिस को दी गई. कोलकाता पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. गेट नंबर एक को बंद करा दिया गया. हालांकि जांच के बाद पुलिस ने बैग से पकड़े बरामद किये.इसके अलावा कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. हालाकि, इस घटना से व्यापक स्तर पर दहशत फैल गया. इसके बाद पुलिस ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं और गेट को फिर से खोल दिया गया. इस दौरान मेट्रो सेवाएं बाधित नहीं हुईं. लेकिन वह बैग मेट्रो स्टेशन के बाहर कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी पुलिस लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है