कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव को बांग्ला फिल्म उद्योग (टॉलीवुड) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए एक बैठक कर अदालत में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. सोमवार को विभाग के प्रधान सचिव ने अदालत के सामने अपनी वह रिपोर्ट पेश कर दी. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट की प्रति सभी पक्षों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया. इस मामले की अगली सुनवाई अब इसी महीने की 13 तारीख को निर्धारित की गयी है. राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिंद्य मित्रा ने एक रिपोर्ट दाखिल करते हुए संबंधित पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए एक समिति गठित करने का अनुरोध किया, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया. न्यायाधीश ने कहा कि इस बारे में सोमवार को निर्णय लिया जायेगा. वहीं, सुनवाई के दौरान बाकी पक्षों ने रिपोर्ट की कॉपी नहीं मिलने की शिकायत की, जिसके बाद न्यायाधीश ने सभी पक्षों को रिपोर्ट की कॉपी वितरित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

