बनगांव. नौकरी का झांसा देकर मुंबई ले जाकर एक महिला से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम झंटू मृद्धा है. घटना उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र की है. पीड़िता का आरोप है कि उसका पड़ोसी झंटू कुछ माह पहले उसे नौकरी का झांसा देकर कोलकाता लाया और फिर यहां से सीधे मुंबई ले गया. वहां ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न करने लगा.
पीड़िता किसी तरह से आरोपी के चंगुल से भाग कर मुंबई से बनगांव लौटी. इसके बाद उसने बनगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर बनगांव थाने की पुलिस एक विशेष टीम बनाकर मुंबई गयी और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार रात बनगांव लाया गया. पीड़िता का कहना है कि उसे नौकरी की बहुत जरूरत थी, जिस कारण वह पड़ोसी के झांसे में आ गयी थी.
. पड़ोसी पहले उसे कोलकाता लाया और फिर कहा कि यहां काम नहीं है. इसके बाद उसे मुंबई ले गया और वहां ले जाकर यौन उत्पीड़न करने लगा था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

