31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने चलायी कई स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रयागराज तक के लिए किया.

चलायी 29 कुंभ स्पेशल ट्रेन

संवाददाता, कोलकाता.

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में भाग लेने वाले लाखों तीर्थयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रयागराज तक के लिए किया. दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी अपने क्षेत्राधिकार के स्टेशनों से प्रयागराज तक के लिए कई कुंभ विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया.

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किये. अतिरिक्त हेल्प डेस्क, पेयजल, सफाई, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयीं. ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे कर्मचारियों, स्काउट्स और गाइड्स और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की विशेष टीमों ने भीड़ का प्रबंधन किया. इस दौरान प्रमुख स्टेशनों की निगरानी सीसीटीवी से की गयी. स्टेशनों और ट्रेनों में आरपीएफ लगातार गश्त करते रहे. रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के समय पर संचालन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. पूरे मेले भर यात्रियों को प्लेटफार्मों पर बिना वजह एकत्रित नहीं होन दिया गया. सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से माइकिंग से लोगों को सतर्क किया गया.

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 29 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया. इसमें जोड़ी रांची-तुंडला-रांची कुंभ स्पेशल ट्रेन, छह जोड़ी टिटलगढ़-तुंडला-टिटलगढ़ कुंभ स्पेशल ट्रेन, छह जोड़ी भुवनेश्वर-तुंडला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल ट्रेन, तीन जोड़ी पुरी-तुंडला-पुरी कुंभ स्पेशल ट्रेन, चार जोड़ी तिरुपति-बनारस-तिरुपति कुंभ स्पेशल, दो जोड़ी नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुंभ स्पेशल और टाटानगर-तुंडला-टाटानगर कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं. इसके अलावा छह जोड़ी नियमित ट्रेनें भी दक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में प्रयागराज में रुकती हैं. रांची, टाटानगर, बोकारो, राउरकेला, पुरुलिया, बालेश्वर, खड़गपुर और हावड़ा स्टेशनों से भी तीर्थयात्रियों ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के क्षेत्र से यात्रा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें