9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉर रूम से रेलमंत्री कर रहे निगरानी कहा-भीड़ के हिसाब से चलायें विशेष ट्रेनें

रेलवे द्वारा प्रयागराज के साथ देश के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या का आकलन टिकटों की बिक्री और सीसीटीवी कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग कर की जा रही है.

उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को रेलमंत्री ने दी हिदायत

यात्रियों की संख्या के अनुसार रेलवे ने नयी दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलायीं पांच अनारक्षित ट्रेनें

कोलकाता / नयी दिल्ली : रेलवे द्वारा प्रयागराज के साथ देश के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या का आकलन टिकटों की बिक्री और सीसीटीवी कैमरों से लाइव मॉनिटरिंग कर की जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाये. जरुरत के हिसाब से विशेष ट्रेनों को रवाना किया जाये.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव खुद रेलभवन में रेलवे बोर्ड द्वारा बनाये गये वॉर रूम से निगरानी करते रहे. उनके साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी रेलवे बोर्ड में ट्रेनों की मॉनिटरिंग करते रहे. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा नयी दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम से नजर रख रहे थे. इसी तरह से पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों भी अपने क्षेत्रों में ट्रेन परिचालन और स्टेशनों की भीड़ पर नजरदारी कर रहे हैं. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम औसत से अधिक यात्री प्रयागराज जाने के लिए आए. रेलवे ने सप्ताहांत में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नयी दिल्ली स्टेशन से प्रयाग के लिए समयबद्ध रूप से पांच अनारक्षित ट्रेनें चलायीं.

शिवरात्रि पर स्नान करने प्रयागराज पहुंच तीर्थयात्रियों की संख्या सोमवार को अचानक इजाफा देखा गया. सोमवार को प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, झूंसी स्टेशनों पर आने वाली हर ट्रेन तीर्थयात्रियों से भरी रही. ऐसे में प्रयागराज में स्थित सभी रेलवे स्टेशनों की निगरानी बड़ी बारिकी से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel