18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो का निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने यात्री सुरक्षा, सिग्नलिंग सिस्टम और आपातकालीन निकास मार्गों का बारीकी से जायजा लिया.

मेट्रो भवन में महा प्रबंधक के साथ भी की बैठक

कोलकाता. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने मंगलवार को अचानक कोलकाता पहुंचकर ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरे के बाद पूरे कॉरिडोर पर जल्द परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. साथ ही मेट्रो रेलवे के जीएम व विभागों के अधिकारियों के साथ कोलकाता मेट्रो के मुख्यालय मेट्रो भवन में बैठक की. सुबह 11 बजे सतीश कुमार ने एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन से सुरंग में प्रवेश किया और सियालदह पहुंचे. इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर गंगा नदी के नीचे से होते हुए हावड़ा मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्री सुरक्षा, सिग्नलिंग सिस्टम और आपातकालीन निकास मार्गों का बारीकी से जायजा लिया. उनके साथ मेट्रो के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी भी मौजूद थे. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, कुमार सेक्शन के काम से संतुष्ट थे और उन्होंने जल्द परिचालन शुरू होने की उम्मीद जतायी. यह कॉरिडोर बहूबाजार में निर्माण के दौरान आई बाधाओं के बाद आखिरकार पूरा हो चुका है.

क्या है पूरा प्रोजेक्ट

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर कुल 16 किलोमीटर लंबा है, जो हावड़ा मैदान को सॉल्टलेक सेक्टर फाइव से जोड़ता है. वर्तमान में सेक्टर फाइव से सियालदह (9.2 किमी) और एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान (4.8 किमी) के बीच मेट्रो चल रही है. बीच का 2.2 किलोमीटर लंबा सियालदह-एस्प्लेनेड सेक्शन ही बाकी है, जिसे जून में सीआरएस से हरी झंडी मिल चुकी है.

प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और एक दिन पहले सदस्य (ट्रैक्शन) ब्रजमोहन अग्रवाल का अचानक दौरा यह संकेत दे रहा है कि जल्द ही मेट्रो की इस परियोजना का उद्घाटन हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस महीने इस सेक्शन का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके बाद पूरा 16 किलोमीटर का कॉरिडोर चालू हो जायेगा. इससे हावड़ा सीधे सॉल्टलेक सेक्टर फाइव से जुड़ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel