7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में सभी चेकपोस्ट हटाने का लिया फैसला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बताया कि राज्य के सभी 109 चेकपोस्टों को आगामी एक अप्रैल से हटा दिया जायेगा.

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बताया कि राज्य के सभी 109 चेकपोस्टों को आगामी एक अप्रैल से हटा दिया जायेगा. राज्य सचिवालय, नबान्न में संवाददाताओं से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह शिकायत मिल रही थी कि सभी चेकपोस्टों पर खाद्य सामग्री ले जा रहे वाहनों को औसतन तीन से चार घंटे तक खड़ा रहना पड़ता था. इससे सामग्रियों के नष्ट हो जाने का खतरा रहता था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चेकपोस्ट हटने से राज्य को सालाना 200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा लेकिन कृषकों के हित में उन्होंने उसे हटाने का फैसला लिया है. अब चालकों को खुद ही लिखकर रखना होगा कि वाहन में क्या है. 109 चेकपोस्ट पर राज्य सरकार के 650 कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन चेकपोस्ट के हटने से किसी की भी नौकरी नहीं जायेगी. वहां काम करने वाले कर्मचारियों को किसान मंडियों में स्थानांतरित करके कृषकों के विकास, कृषि सामग्रियों के विपणन सहित विभिन्न कार्यों में लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चेकपोस्ट पर मछली या सब्जियां ले जा रहे वाहनों के खड़ा होने पर कई बार उसमें मौजूद सामग्री नष्ट हो जाती थी.

जानकारी के अनुसार, यह चेकपोस्ट राजस्व की चोरी रोकने के लिए बनाये गये थे. इस फैसले से कृषकों को भारी राहत मिलेगी. कोरोना वायरस के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आइडी अस्पताल में अभी तक कोरोना वायरस के तीन संभावित मरीज हैं. अभी तक उनमें कोरोना वायरस होने की पुष्टि की सूचना नहीं मिली हैं. इस वायरस के डर से मुर्गियों की कीमतों में गिरावट होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार जान-बूझकर ऐसी अफवाहों को हवा दी जाती है. अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है कि चिकेन खाने से कोरोना वायरस फैलता है. हालांकि राज्य सरकार इस पर नजर रख रही है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel