18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद के बाद रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज में चुनाव स्थगित

बताया जाता है कि कॉलेज की प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनकी बीमारी के साथ-साथ चुनाव को स्थगित करने को लेकर नया विवाद भी खड़ा हो गया है.

कोलकाता.

दक्षिण कोलकाता स्थित रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मी प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. यह चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होने थे, लेकिन अचानक प्रिंसिपल श्राबंती भट्टाचार्य की तबीयत खराब होने के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

बताया जाता है कि कॉलेज की प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनकी बीमारी के साथ-साथ चुनाव को स्थगित करने को लेकर नया विवाद भी खड़ा हो गया है. कॉलेज प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) के गठन की प्रक्रिया जटिल हो गयी है, जब राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने नौ जून को कॉलेज के नये अध्यक्ष और शासी निकाय के दो और सदस्य नियुक्त किये. इसके अलावा, उच्च शिक्षा संसद से भी प्रतिनिधि भेजे गये. इस स्थिति में, कॉलेज प्रिंसिपल ने 11 जून को शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मी प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी.

चुनाव के लिए नामांकन पत्र भी जमा हो चुके थे और मतदान की तिथि 16 जून तय की गयी थी, लेकिन चुनाव के ठीक पहले प्रिंसिपल पर चुनाव स्थगित करने का दबाव बढ़ गया. श्राबंती भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव स्थगित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से दबाव डाला जा रहा था. खास तौर पर ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के महासचिव ने उनसे बार-बार फोन कर मतदान को स्थगित करने की अपील की थी.

इस दबाव के कारण प्रिंसिपल मानसिक तनाव से जूझ रही थीं और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि चुनाव स्थगित करने का अनुरोध उन्हें कई बार किया गया था. कॉलेज में इस विवाद को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

काउंसिल के एक सदस्य ने कहा कि वह हाल ही में शासी निकाय के सदस्य बने हैं, लेकिन उन्हें चुनाव की घोषणा के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी. उन्होंने सिर्फ चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था, न कि कोई दबाव बनाया था. वहीं, प्रिंसिपल ने यह स्पष्ट किया कि चुनाव की अधिसूचना, नामांकन स्वीकृति और जांच सभी नियमानुसार की गयी थीं.

प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि गवर्निंग बॉडी बनाने की प्रक्रिया में 2017 के संशोधित कानून के अनुसार कोई खामी नहीं है और अगले सोमवार को शासी निकाय के बाकी सदस्यों के साथ बैठक बुलायी जायेगी. बावजूद इसके, चुनाव को रोकने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है. ऐसे में रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज में शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के प्रतिनिधि चुनाव को लेकर अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel