कोलकाता.
बागुईहाटी थाना क्षेत्र के जगतपुर के चरकतला इलाके में बुधवार को पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी ने धारदार हथियार से मारकर पति की हत्या कर दी. घटना के बाद से पत्नी उपासना हालदार फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम भोला हालदार है. वह कोलकाता एयरपोर्ट पर काम करता था. वह अपनी पत्नी के साथ कुछ माह पहले ही जगतपुर के चरकतला इलाके में किराये के एक मकान में रह रहा था. दोपहर में पड़ोसियों ने उनके घर से कुछ जलने की गंध मिली. पड़ोसी जब पता लगाने पहुंचे, तो घर का दरवाजा खोलने पर उपासना को कई दस्तावेज जलाते हुए उन्होंने देखा. इस पर लोगों को शक हुआ. पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी.मकान मालिक ने जाकर पता लगाया तो बाथरूम से भोला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया. फिर तुरंत बागुईहाटी थाने को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि तब तक उपासना हालदार फरार हो गयी थी.
पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं. शक है कि उस पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि विवाहेतर संबंध के कारण हत्या हुई है. इधर, घटना को लेकर विधाननगर की 23 नंबर वार्ड की पार्षद झुनकू मंडल ने कहा है कि घर में सुबह पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाज सुनी गयी थी. लेकिन किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इसकी जानकारी नहीं है, इस झगड़े के बाद ही यह घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

