हुगली. हाल ही में हुई भारी ओलावृष्टि और बारिश से आलू फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के निर्देश पर धनियाखाली पहुंची. इस टीम की अगुवाई हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा ने की. निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक असीमा पात्र, एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, कृषि कर्माध्यक्ष मदन मोहन काले, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सौमेन घोष, बीडीओ आर चक्रवर्ती सहित कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने सबसे पहले परमबुआ साहा बाजार और फिर दशघड़ा इलाके का दौरा किया. फसलों को हुए वास्तविक नुकसान का सटीक आकलन करने के लिए कृषि विभाग ने ड्रोन की सहायता से नौ मौजा का विस्तृत निरीक्षण किया. अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उचित मुआवजे व सहायता के संबंध में विचार-विमर्श किया. इस निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक राहत और पुनर्वास के कदम उठाये जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है