कोलकाता.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा मंगलवार को तृणमूल के मुस्लिम विधायकों को लेकर दिये गये बयान पर सियासत गरमा गयी है. इस दिन भाजपा ने राज्य में हिंदुओं पर हमले का आरोप लगाते हुए विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने अप्रासंगिक बताते हुए खारिज कर दिया. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया. बाद में विधानसभा गेट के बाहर मीडिया से बातचीत में शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी भवानीपुर और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी बारुईपुर पश्चिम से हार जायेंगे और राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा : बंगाल में हमारी सरकार बनने पर मैं तृणमूल के किसी भी मुस्लिम विधायक से हाथ नहीं मिलाऊंगा. उन्हें सड़क पर फेंक दूंगा.शोभनदेव ने किया कटाक्ष:
विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहती हैं. हताशा के कारण सांप्रदायिक मुद्दा उठा रही है. वह चुनाव से पहले माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उसका यह हथकंडा आगामी विस चुनाव में काम नहीं आयेगा. शुभेंदु इस उम्मीद पर हिंदू- मुस्लिम मुद्दा उछाल रहे हैं, कि उन्हें हिंदुओं का वोट मिलेगा. पर उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है