संवाददाता, कोलकाता
राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में मतदाता सूची को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने मतदाता सूची से फर्जी वोटरों को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, जबकि भाजपा इस अभियान पर पैनी नजर रख रही है.
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल इस अभियान के बहाने विपक्षी वोटरों के नाम सूची से हटाने की साजिश कर रही है.
तृणमूल का मतदाता सूची जांच अभियान : पिछले गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का आरोप भाजपा पर लगाया था. इसके तुरंत बाद उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नेताओं को बूथ स्तर पर जाकर सूची की जांच करने का निर्देश दिया. इसके तहत शनिवार को भवानीपुर में मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने घर-घर जाकर वोटर सूची की जांच शुरू की.
भाजपा का जवाबी अभियान : तृणमूल की इस पहल के तुरंत बाद दक्षिण कोलकाता जिला भाजपा ने भी निगरानी अभियान शुरू कर दिया. भाजपा का कहना है कि तृणमूल के इस अभियान की आड़ में विपक्षी समर्थकों के नाम सूची से हटाये जा सकते हैं. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर किसी मतदाता का नाम सूची से हटाया जाता है या किसी को परेशानी होती है तो तुरंत पार्टी को सूचना दें. इसके लिए भाजपा ने संपर्क नंबर भी जारी किया है.
दक्षिण कोलकाता जिला भाजपा के महासचिव इंद्रजीत खटिक ने कहा कि यह अभियान भवानीपुर से शुरू किया गया है, लेकिन रासबिहारी, कसबा, बालीगंज, बेहाला पूर्व और बेहाला पश्चिम जैसे क्षेत्रों में भी इसे लागू किया जायेगा. फिलहाल, भवानीपुर पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है