नयी दिल्ली/कोलकाता. दिल्ली पुलिस तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के इस आरोप के तथ्यों को खंगालने में जुटी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) इलाके में मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े तथ्यों की पुष्टि कर रही है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “यह बाजार दिल्ली नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार लाइसेंस प्राप्त है. वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम घटना की तारीख की पुष्टि कर रहे हैं. अभी तक हमें इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है