22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस आयुक्त ने पूजा मंडपों का लिया जायजा

उन्होंने पंडालों का निरीक्षण पैदल करते हुए आयोजकों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत की.

कोलकाता. शुक्रवार यानी दुर्गा पूजा की चतुर्थी से ही महानगर में पूजा मंडपों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस दिन कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने महानगर के अलग-अलग पूजा मंडपों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था का का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पंडालों का निरीक्षण पैदल करते हुए आयोजकों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से बातचीत की. सीपी ने गरियाहाट मोड़ के पास भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी क्षेत्र में भीड़ का दबाव अधिक न हो. उन्होंने एक के बाद एक पंडाल जैसे एकडालिया, सिंघी पार्क, हिंदुस्तान पार्क जैसे पूजा मंडपों का भी का निरीक्षण किया और फिर बेहला की ओर बढ़े.

पुलिस के पास भी पूरी तैयारी

पत्रकारों से बातचीत में पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा, “लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, रात में यह और बढ़ सकती है. पुलिस के पास पूरी तैयारी है. मौजूदा समय में साइबर अपराध रोकना हमारे लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण है. इसलिए साइबर सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए पूजा मंडपों के पास 19-20 कियॉस्क स्थापित किये गये हैं. बहुत लोग वहां आ रहे हैं.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel