कोलकाता.
बुधवार देर रात नेताजी नगर थानाक्षेत्र की कॉलोनी नंबर चार में उस समय तनाव फैल गया जब एक वकील को धमकाने के आरोप में कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में नेताजी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दीनबंधु खेस गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जयंत घोष सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.क्या है पूरा मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कॉलोनी नंबर चार निवासी वकील दीपायन घोष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि जयंत घोष और उसके साथियों ने उन्हें पहले फोन पर धमकी दी और फिर उनके घर के बाहर बंदूक दिखा कर डराने की कोशिश की. शिकायत के बाद नेताजी नगर थाने से एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीनबंधु खेस के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, जैसे ही वे आरोपियों को पकड़ने पहुंचे, जयंत और उसके साथियों ने पुलिस का विरोध किया और दुर्व्यवहार करने लगे. तीन आरोपियों को मौके से हिरासत में लेने के बाद, पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी जयंत घोष बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में मौजूद है. जब सब इंस्पेक्टर दीनबंधु वहां पहुंचे और जयंत को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो जयंत ने कथित तौर पर सर्जिकल कैंची से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के अन्य अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए जयंत को काबू में कर लिया और गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

