कोलकाता. फूलबागान इलाके में सुभाष सरोवर के पास हथियार की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने दो शातिर आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अजय मंडल उर्फ चिंटू (38) और पंकज विश्वास उर्फ मिस्टी (30) बताये गये हैं. दोनों को सुभाष सरोवर के पास सोरेन सरकार रोड से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स और दो कारतूस जब्त किया गया है. दोनों पोटारी रोड के निवासी बताये गये हैं. वे कहां से यह हथियार लेकर आये थे और कहां इसकी सप्लाई करने जा रहे थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

