कोलकाता. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत करार दिया गया. उनकी पहचान विश्वजीत पोकरासी (51) के रूप में हुई है. वह मंगलवार सुबह हुगली के त्रिवेणी से हावड़ा स्टेशन पहुंचे थे. वह मेट्रो से विद्युत भवन जा रहे थे. इसी दौरान मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के पास वह बेहोश हो गये. घटना की सूचना मिलते ही रेल सुरक्षाकर्मी पहुंचे. घटना के वक्त विश्वजीत के साथी संजय चक्रवर्ती वहां मौजूद थे. उनका आरोप है कि मेट्रो अधिकारियों ने शुरुआत में तत्परता नहीं दिखायी. काफी बोलने के लगभग 15 मिनट बाद, विश्वजीत को इलाज के लिए एक कमरे में ले जाया गया. वहां ऑक्सीजन था, पर मास्क नहीं. आरोप है कि अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी वनहीं थी. घटना के 45 मिनट बाद उन्हे एक निजी गाड़ी से हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. डॉक्टर ने उनके साथी विश्वजीत पको मृत करार दिया. वैसे, मेट्रो प्रबंधन ने सभी शिकायतों को खारिज कर दिया है. हालांकि घटना के बाद, मेट्रो की आपातकालीन सुरक्षा या चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. हावड़ा स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन पर, जहां रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं.
हालांकि, पूरे मामले पर मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद हावड़ा जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले में उनकी ओर से कोई लापरवाही या देरी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

