हुगली. चुंचुड़ा में बीच सड़क पर धंसान से इलाके में दहशत है. चुंचुड़ा नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के बालीरमोड़ इलाके में गुरुवार को अचानक त्रिवेणी रोड के बीच सड़क धंस जाने से यातायात बाधित हो गया. तुरंत ही ट्रैफिक पुलिस ने उक्त इलाके को घेर लिया. सूचना पाकर वार्ड के पार्षद झंटू विश्वास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा : यह काम केएमडीए ने नमामि गंगे परियोजना के तहत किया था. नियम के मुताबिक सड़क के नीचे बालू भरकर मजबूत करना था, लेकिन वह काम अधूरा किया गया था. बारिश के कारण सड़क धंस गयी. पूजा में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. शहर की सड़कों का हाल पहले से ही खराब है. ऊपर से इस धंसान को लेकर लोगों में दहशत है.
स्थानीय निवासियों ने कहा : सड़क धंस गयी है, इसे तुरंत ठीक करना जरूरी है. पास ही हुगली गर्ल्स स्कूल है. ऐसे में उनके आने-जाने में समस्या हो रही. वहीं, एक अन्य निवासी ने कहा कि पूजा के पहले इस सड़क की मरम्मत ज़रूरी है. अगर सड़कें ही खराब रहेंगी, तो लोग आवागमन करेंगे कैसे? शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन को अविलंब मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए, वरना पूजा के दौरान वाहनों और राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

