छह मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर लगाया गया है नोटिस : डीएम
हावड़ा. पोड़ा मंगलाहाट परिसर में सरकारी नोटिस लगने के बाद यहां के व्यवसायियों के साथ एसोसिएशन के सदस्यों के बीच खलबली मच गयी है. नोटिस में लिखा है कि यह जमीन राज्य सरकार की है. हालांकि डीएम दीपाप प्रिया ने खुलासा कर दिया है कि यह नोटिस प्रशासन की ओर से ही लगाया गया है. इसके लिए व्यवसायियों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. नोटिस यहां दो जगहों पर लगाया गया है.
बता दें कि 20 जुलाई 2023 की रात को इस मंगलाहाट में भयावह आग लगी थी. कई दुकानें जली गयी थीं और करोड़ों रुपये के गार्मेंट्स राख हो गया थे. अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाट का जायजा लेने पहुंची थीं. उन्होंने एक सभा में व्यवसायियों को आश्वस्त किया था कि सरकार उनलोगों के साथ है और सरकार की ओर से इसी जमीन पर एक छह मंजिला बिल्डिंग (मार्केट कॉम्प्लेक्स) बनाकर प्रत्येक व्यवसायियों को स्टॉल दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य सरकार ने इस जमीन को को सरकारी जमीन में तब्दील किया गया और इसके बाद यहां बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया गया. इस मार्केट कॉम्प्लेक्स में पार्किंग और अग्निशमन व्यवस्था समेत सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी. वहीं, सरकार के इस फैसले को लेकर यहां के अधिकतर व्यवसायियों में रोष है. उनका कहना है कि सरकार इस तरह किसी जमीन को सरकारी जमीन नहीं बना सकती है. व्यवसायियों ने कहा कि अगर अब तक जमीन सरकारी नहीं थी, तो हावड़ा नगर निगम टैक्स किस नियम के तहत ले रहा था.
वहीं, डीएम दीपाप प्रिया ने कहा कि नोटिस प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. मंगलाहाट के व्यवसायियों के पुनर्वास के लिए छह मंजिली इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है. डीपीआर लगभग तैयार है.
मिट्टी का परीक्षण किया गया है. अगले एक महीने के भीतर काम शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है