बाइक और कार की हुई टक्कर
प्रतिनिधि, हल्दियापूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में गुरुवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हादसा नंदीग्राम-2 ब्लॉक के फुलनी मोड़ इलाके में हुआ. मृतक की पहचान शेख सलीम (28) के रूप में हुई है. उसका घर नंदीग्राम के मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत इलाके में है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दो दोस्त मोटरसाइकिल पर चांदीपुर से नंदीग्राम की ओर जा रहे थे. उसी समय नंदीग्राम की दिशा से एक बोलेरो कार आ रही थी. मोटरसाइकिल की कार से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बाइक चालक सलीम की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल छात्र को स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ.मारुति वैन और ट्रक में टक्कर, चार जख्मी
सड़क पर गड्ढा होने के कारण मारुति वैन चालक का बिगड़ा संतुलनखड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा थाना क्षेत्र के ठाकुरचौक इलाके में एक मारुति वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गये. दुर्घटना में मारुति वैन और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना के कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दांतन के पहाड़पुर से मारुति वैन बेलदा की ओर आ रही थी. इस दौरान सड़क के बीचोंबीच एक गड्ढा होने के कारण मारुति वैन के चालक का संतुलन बिगड़ गया. मारुति वैन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इस दौरान चार लोग जख्मी हो गये. इलाके में यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाके में परिस्थिति को सामान्य किया गया. पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त करके थाने लेकर गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

