हत्या के बाद मृतक का जैकेट लेकर भाग गये थे बदमाश
संवाददाता, बशीरहाट.
स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के दत्तपाड़ा के बड़ापोल इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बांग्लादेश भागने से पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम फजूल मंडल है. पुलिस के मुताबिक, फजूल बांग्लादेश भागने की फिराक में था, इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह बादुरिया के रामचंद्रपुर का निवासी है. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस ने हत्या की घटना के बाद से ही सीसीटीवी खंगालते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया था, उनसे पूछताछ के बाद फजूल को गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि बुधवार को दो मोटरसाइकिल से आये छह बदमाशों ने स्वरूपनगर के तराली के निवासी इसारुल गाजी (32) की गोली मारकर हत्या कर दी. वह हाकीमपुर से बाइक से स्वरूपनगर बाजार जा रहा था, तभी बदमाशों ने बाइक से पीछा कर फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसका जैकेट लेकर फरार हो गये. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर इसारूल के जैकेट में क्या था, जिसके लिए उसकी हत्या की गयी, साथ ही इसमें लिप्त बाकियों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है