कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में सेंटर फॉर रिसर्च एंड पॉलिसी, कम्युनिकेशन एंड सोसायटी (सीआरपीसीएस) का उद्घाटन किया गया. यह नया रिसर्च सेंटर शिक्षा और नीति के बीच की खाई को पाटेगा. इस मौके पर सीआरपीसीएस के संस्थापक निदेशक शिवाशीष चटर्जी ने बताया कि यह केंद्र अकादमिक अन्वेषण और व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच जो दूरी है, उसे कम करने की कोशिश करेगा. इससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. उद्घाटन अवसर पर सीआरपीसीएस के अध्यक्ष अभिजीत राय ने कहा कि शोध के लिए एक स्थान की आवश्यकता थी और कला को सामाजिक विज्ञान जितना ही स्थान देने के लक्ष्य से केंद्र का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान और ह्यूमिनिटीज में स्वतंत्र, अंतःविषय अनुसंधान के लिए एक मंच प्रदान करना है, जिसमें देश के रिसर्च स्कॉलरों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. शिवाशीष चटर्जी ने कहा कि अक्सर, महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि एकेडमिक पत्रिकाओं के पन्नों तक ही सीमित रह जाती है. जो उन्हें जीवन देते हैं, ऐसे नीतिगत और सामुदायिक संवादों से कट जाती है. हम इसे बदलना चाहते हैं. भारतीय छात्रवृत्ति वैश्विक संवाद का हिस्सा होनी चाहिए, जिससे अन्य युवा भी लाभान्वित होंगे. इस अवसर पर एक नयी वेबसाइट भी लांच की गयी, जिसके होमपेज पर सीआरपीसीएस के कार्यक्षेत्रों का अवलोकन दिया गया है, जिसमें प्रकाशन, फेलोशिप और इंटर्नशिप के अवसरों की जानकारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

