6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू अलीपुर : बस्ती में लगी आग

आग बुझाने में दमकल विभाग के अलावा सेना के जवानों ने भी दिखायी तत्परता

आग बुझाने में दमकल विभाग के अलावा सेना के जवानों ने भी दिखायी तत्परता

कोलकाता.

तपसिया के बाद अब महानगर के न्यू अलीपुर स्थित बस्ती में भयावह आग लग गयी. घटना शनिवार की शाम को हुई. न्यू अलीपुर के दुर्गापुर ब्रिज के नीचे स्थित झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी, जो हवा के कारण तेजी से फैलने लगी. सूचना मिलते ही एक के बाद एक 12 से ज्यादा दमकल विभाग के इंजन मौके पर लाये गये. स्थानीय पुलिस, नगर निगम के कर्मचारियों के अलावा डिजाॅस्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) कर्मी भी मौके पर पहुंचे. पास ही सेना का एक कैंप भी है. आग बुझाने में सेना के जवान भी जुट गये. करीब दो घंटे के बाद भी आग नियंत्रित नहीं हो पायी थी. सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम को दुर्गापुर ब्रिज के नीचे स्थित एक झोपड़ी में आग लग गयी. आग की लपटों ने बस्ती की कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में आसमान धुएं के गुबार से ढक गया, जिस जगह आग लगी उसके पास ही कुछ बहुमंजिली इमारतें व एक निजी अस्पताल भी है. आग अन्य जगहों पर नहीं फैले, उसकी कोशिश जारी थी.

इस बीच दुर्गापुर ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी. ब्रिज के ऊपर से भी दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे. अग्निकांड के दौरान विस्फोट की आवाज भी सुनी गयी. आशंका है कि विस्फोट गैस सिलिंडरों के फटने से हुई. पूरा इलाके में काला धुआं छा गया, जिसके कारण आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करते देखे गये. न्यू अलीपुर स्थित सैन्य कैंप से भी सेना के जवान मौके पर पहुंच गये. आर्मी शिविर से भी फायर टेंडर लाये गये थे. वे दमकलकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. हालांकि, घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के कारण दुर्गापुर ब्रिज के पास की सड़कों पर जाम की समस्या देखी गयी.

घटना की सूचना मिलते ही राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरूप विश्वास और विधायक देवाशीष कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दमकल विभाग के अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया. श्री हकीम ने कहा कि “ठंड का समय है, कुछ न कुछ जरूर हुआ. आशंका है कि ठंड के समय अलाव जलाने के दौरान आग लगी होगी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है. एक के बाद एक बस्तियों में आग लगने की घटना गंभीर है. जांच अहम है. रेलवे की जमीन पर बस्ती अवस्थित है, जहां आग लगी. जहां, तक पता है कि यहां अवैध रूप से झोपड़ियां बनायी गयी हैं. पूरी जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पायेगा. हालांकि, आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मी, सेना के जवान व स्थानीय लोगों ने पूरी तत्परता दिखायी है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel