आरोपियों में पूर्व परिचित, जांच में जुटी पुलिस
बशीरहाट. बशीरहाट के पीफा की 25 वर्षीय युवती के साथ घर पहुंचाने के नाम पर उसे एक रिसॉर्ट में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपियों में एक पूर्व परिचित रमजान मोल्ला बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक, युवती बुधवार को हासनाबाद में बैंक में काम से गयी थी. वहां से लौटते समय रास्ते में रमजान मोल्ला ने अपनी गाड़ी, टाटा सूमो में उसे यह कहकर बैठाया कि वह उसे घर छोड़ा देगा. पीड़िता का कहना है कि गाड़ी में चालक समेत कुल तीन लोग थे, जिसमें एक रमजान का जीजा था. युवती का आरोप है कि इसके बाद वे लोग हासनाबाद थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में उसे ले गये. वहां एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसका कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो उसकी पिटाई की गयी, जिससे वह बेहोश हो गयी थी. जब उसे होश आया तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. युवती का आरोप है कि वारदात के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया था, ताकि उसे ब्लैकमेल कर सके. इसके बाद ही पीड़िता ने थाने में शिकायत की. युवती का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है