कोलकाता. गत बुधवार को दक्षिण 24 परगना के फलता थाना क्षेत्र में जल रही पराली से एक महिला का जला शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. आखिरकार पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा ली है. महिला की हत्या व सबूत मिटाने के लिए शव जलाने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम गुलाम अली है. उसे गत शुक्रवार की रात को फलता के गोपालपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि महिला के शव से मिले गहने व जूते के जरिए पुलिस ने उसकी मां का पता लगाया, जिसके बाद मृतका की शिनाख्त मुस्लिमा बीबी (35) के रूप में हो पायी. जांच में पता चला कि मुस्लिमा के पति को अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध होने का संदेह था. इस बाबत दोनों के बीच विवाद होता था. वर्ष 2023 से मुस्लिमा अपने मायके में रहती थी. हालांकि, दंपती की एक बच्ची होने के कारण मुस्लिमा व उसका पति कभी-कभी आपस में मिलते थे. मृतका की मां से पुलिस को पता चला कि आखिरी बार मुस्लिमा अपने पति के साथ देखी गयी थी. जो उसे मायके ले बाहर ले गया था. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि गत बुधवार की सुबह को गोपालपुर ग्राम पंचायत इलाके में एक खाली पड़े खेत में पराली जलता देख स्थानीय लोगों ने जब उसे बुझाने का कार्य शुरू किया.
आग आंशिक रूप से बुझते ही वहां एक महिला का अधजला शव मिला था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है