संवाददाता, बैरकपुर
खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर के सुखचर बाजारपाड़ा इलाके में अपना बकाया 2500 रुपये मांगने पहुंचे एक शख्स की पीट-पीटकर और गले में तार फंसाकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अकरम अली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी चिराग गुहा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार देर रात आरोपी के घर की छत से कबाड़ी का काम करने वाले अकरम अली का शव बरामद किया. गिरफ्तार चिराग की मां फरार है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अकरम अली है. वह पेशे से टूटे-फूटे लोहा-टिन खरीदने और बेचने का करता था. कमरहट्टी निवासी अकरम सुखचर इलाके में अपना व्यवसाय करता था. इसी कारण उस इलाके के ही चिराग से उसका परिचय हुआ था. उसने चिराग को महीने भर पहले 2500 रुपये दिये थे. पैसे को लेकर कुछ दिनों पहले दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद शनिवार को अकरम अपना पैसा मांगने के लिए चिराग गुहा के घर गया था. स्थानीय निवासी श्रावणी दास ने कहा कि शनिवार सुबह चिराग के घर से ‘बचाओ, बचाओ, बचाओ’ की चीखें सुनाई दे रही थीं. पूछने पर चिराग की मां ने कहा था कि उसके बेटे को कुत्ते ने काट लिया है. अगले दिन जब बदबू आने लगी, तो सच्चाई का पता चला. देर रात को लोगों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिराग के घर की छत से शव बरामद किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पैसे मांगने पर ही चिराग ने कबाड़ी की हत्या कर दी है.प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक के गले में एक तार लपेटा हुआ था. गले और मुंह में तार लपेट कर ही उसकी हत्या की गयी है. हत्या के बाद बचने के लिए आरोपी ने अकरम के शव को छत पर छिपा कर रखा था.
पुलिस का अनुमान है कि ढाई हजार रुपये के लिए ही विवाद में चिराग ने उसकी हत्या कर दी है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी चिराग से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है