18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में मुंडेश्वरी और द्वारकेश्वर नदी के तटबंध टूटे

विभाग का आरोप है कि इन्हीं पाइपों से पानी रिसकर तटबंधों को कमजोर कर रहा है.

हुगली.पिछले दिनों आयी बाढ़ के दौरान आरामबाग सबडिवीजन में कई जगहों पर मुंडेश्वरी और द्वारकेश्वर नदियों के तटबंध टूटने और धंसने पर सिंचाई विभाग ने चिंता जतायी है. विभाग ने कृषि सिंचाई विभाग के ‘नदी सिंचाई’ (आरएलआइ) प्रोजेक्ट और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल पाइपलाइन बिछाने को लेकर पहले ही आपत्ति दर्ज करायी थी. विभाग का आरोप है कि इन्हीं पाइपों से पानी रिसकर तटबंधों को कमजोर कर रहा है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ते ही तटबंध टूट जा रहे हैं इससे पासवर्ती इलाकों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. तटबंध टूटने के कारण : सिंचाई विभाग के अनुसार, मुंडेश्वरी नदी के खानाकुल के केदारपुर में 160 मीटर और पुरशुड़ा के बड़ी दिगरुई घाट में 130 मीटर तटबंध के टूटने का मुख्य कारण ‘नदी सिंचाई’ योजना की पाइप में आयीं दरारें हैं. इसी तरह द्वारकेश्वर नदी के आरामबाग के सालेपुर, खानाकुल-2 ब्लॉक के कागनान और खानाकुल-1 ब्लॉक के किशोरपुर-1 पंचायत के मयाल समेत तीन जगहों पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल पाइपलाइन के कारण तटबंध धंस गये हैं. समस्या के समाधान की पहल : सिंचाई विभाग (निम्न दामोदर) के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा- सरकारी विभागों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है. अब से तटबंधों पर कोई भी कार्य करने से पहले हमारे साथ समन्वय किया जाचेगा. नदी तटबंधों के टूटने और धंसने पर मरम्मत हमारा विभाग करेगा. वहीं, बाढ़ प्रभावित खानाकुल-2 ब्लॉक के धान्यगोड़ी निवासी सुकुमार सामंत और खानाकुल-1 ब्लॉक के मयाल निवासी समर मंडल का कहना है कि सरकारी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करना चाहिए. बाढ़ नियंत्रण जितना जरूरी है, उतना ही पेयजल आपूर्ति, सिंचाई के लिए पानी और परिवहन के लिए सड़कें भी आवश्यक हैं. मरम्मत कार्य जारी सूत्रों के अनुसार, द्वारकेश्वर नदी के तटबंधों की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग और नदी सिंचाई विभाग ने संयुक्त निरीक्षण किया. संभावित खतरनाक तटबंधों की एक से डेढ़ मीटर गहराई में बिछी पाइपलाइनों को हटाकर तटबंध की सतह से एक फुट के भीतर लाया गया है. अन्य स्थानों पर भी सुधार कार्य जारी है. साथ ही, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पाइपलाइन हटाने की योजना बनायी जा रही है. विभागों की सफाई जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश बंद्योपाध्याय ने कहा, सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है. यदि उनकी अनुमति के बिना कोई कार्य हुआ है, तो उसे सुधार लिया जाएगा. इसी तरह, कृषि सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी कहा कि सभी सरकारी विभाग आपसी समन्वय से कार्य योजना बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel