बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल अध्यक्ष ने किया दावा
प्रतिनिधि, बनगांव.
बनगांव संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 10,000 से भी अधिक फर्जी वोटर मिले हैं. मंगलवार को बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वजीत दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऐसा दावा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही फर्जी वोटरों का पता लगाने के लिए घर-घर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 25 प्रतिशत काम हो गया है. अभी भी अभियान चल रहा है. जितना काम हुआ है, उस मुताबिक बागदा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गाइघाटा और स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्रों में अब तक आए तथ्यों में करीब 10 हजार फर्जी वोटरों की जानकारी आयी है. उन्होंने दावा किया है कि कई जगहों पर एक ही वोटर नंबर के दो-दो वोटर कार्ड मिले है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ऐसे भी बहुत सारे वोटर पाये गये हैं, जिनका यहां कोई सटीक प्रमाण नहीं मिला है. इसे लेकर बनगांव एसडीओ के पास तृणमूल की ओर से शिकायत की गयी है. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत काम पूरा होते ही फर्जी वोटरों की संख्या सटीक सामने आ जायेगी. इधर, बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष देवदास मंडल ने जिला तृणमूल अध्यक्ष के तथ्यों को बेबुनियाद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है