23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला अस्पताल के अधीक्षक पर बदमाशों ने किया हमला

असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जिला अस्पताल अधीक्षक पर हमला करने और उनके साथ मारपीट करने की घटना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में चिंता की लकीर खींच दी है.

संवाददाता, कोलकाता.

कृष्णानगर जिला अस्पताल में जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नशे की हालत में स्थानीय असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जिला अस्पताल अधीक्षक पर हमला करने और उनके साथ मारपीट करने की घटना ने स्वास्थ्य क्षेत्र में चिंता की लकीर खींच दी है.

सर्विस डॉक्टर्स फोरम ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संगठन के महासचिव डॉ सजल विश्वास ने कहा कि इस घटना की निंदा करने के लिए शब्दों का अभाव है. स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से बेलगाम भ्रष्टाचार और अराजकता व्याप्त है और कानून-व्यवस्था का नामो-निशान तक नहीं है. ऐसे माहौल में जिले के मुख्यालय में इस तरह की जघन्य घटना घटित होना आश्चर्यजनक नहीं है.

डॉ विश्वास ने प्रेस रिलीज में कहा कि फोरम प्रमुख सचिव से तत्काल उच्च-स्तरीय जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करता है. उन्होंने यह भी चेताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता और स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के कारण ऐसी निंदनीय घटनाओं की पुनरावृत्ति की संभावना बनी हुई है. संगठन ने सरकार और स्वास्थ्य प्रशासन से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाएं. अन्यथा भविष्य में और भी कई जगहों पर ऐसे अपराध घटित होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel