कोलकाता. लगातार बारिश से खराब हुई कोलकाता की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने सोमवार को एक बैठक के बाद बताया कि दुर्गा पूजा से पहले शहर की अधिकांश सड़कों को ठीक कर दिया जायेगा. मेयर ने बताया कि शहर में कुल 87 सड़कों की हालत खराब थी, जिनमें से 38 की मरम्मत पूरी हो चुकी है. 12 अन्य सड़कों का काम 50% पूरा हो गया है, जिसे अगले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. बकराहट और टॉलीगंज की आठ सड़कों को छोड़कर बाकी सभी सड़कों की मरम्मत पूजा से पहले कर दी जायेगी. मेयर ने बताया कि सड़कों को मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए प्लास्टिक और टॉर के मिश्रण का उपयोग किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में जल जमाव अधिक होता है, जैसे कि साइंस सिटी और हावड़ा ब्रिज के पास, वहां सड़कों पर कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाये जा रहे हैं. इससे बार-बार मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी. मेयर ने कहा कि कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम (केइआइआइपी) के तहत आने वाली सड़कों की मरम्मत हो चुकी है. इस परियोजना के दूसरे चरण का ड्रेनेज कार्य भी पूरा हो गया है. तीसरे चरण का काम पूजा के बाद शुरू होगा, जिसमें वार्ड 108, 109, 126 और 127 में 28.5 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जायेगा. चौथे चरण में गार्डेनरीच इलाके के वार्ड 139, 140 और 141 में काम होगा. मेयर ने यह भी जानकारी दी कि केइआइआइपी को अब ””केएमसी शार्प”” के नाम से भी जाना जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

