26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन : विश्व बांग्ला सरणी में टोटो, रिक्शा व साइकिल प्रतिबंधित

न्यूटाउन की मुख्य सड़क विश्व बांग्ला सरणी पर सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने टोटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नारकेलबागान से हवाई अड्डे तक जाने वाले इस मार्ग पर इन वाहनों की आवाजाही सख्त वर्जित रहेगी.

कोलकाता.

न्यूटाउन की मुख्य सड़क विश्व बांग्ला सरणी पर सुरक्षा और सुचारू यातायात के लिए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने टोटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नारकेलबागान से हवाई अड्डे तक जाने वाले इस मार्ग पर इन वाहनों की आवाजाही सख्त वर्जित रहेगी. इस नियम के आने के बाद अब इसका जोरदार प्रचार भी शुरू किया गया है. इसी के साथ सॉल्टलेक की सड़कों पर वाहनों की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दी गयी है. कुछ साल पहले भी विश्व बांग्ला सरणी पर इन वाहनों के प्रतिबंध का नियम लागू किया गया था, लेकिन उसका अक्सर उल्लंघन होता था. अब इसे लेकर सख्त रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (ट्रैफिक) नीमा नोरबू भूटिया ने बताया कि सॉल्टलेक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ई-रिक्शा की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा सीमित की गयी है. साथ ही, न्यूटाउन में भी टोटो-रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ा रुख अपनाया गया है.

जागरूकता अभियान और भविष्य की कार्रवाई

ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, टोटो-रिक्शा पंजीकृत नहीं होते हैं. फिलहाल चालकों को जागरूक करने के लिए प्रमुख सड़कों और चौराहों पर होर्डिंग व पोस्टर लगाकर प्रचार किया जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ी, तो कानून तोड़ने वाले रिक्शा चालकों को रोकने के लिए सड़क पर अभियान भी चलाया जायेगा.

सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए उठाया गया कदम

न्यूटाउन में सरकारी व निजी कार्यालयों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और मनोरंजन स्थलों की बढ़ती संख्या के कारण विश्व बांग्ला सरणी दिन-रात व्यस्त रहती है. हवाई अड्डे के रास्ते में अक्सर वीआइपी आवाजाही भी होती है, ऐसे में इस मुख्य व्यस्त मार्ग पर टोटो-रिक्शा, ई-रिक्शा और साइकिलों के खड़े रहने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. हाल ही में एक मई को सॉल्टलेक के बीएल ब्लॉक में टहल रही एक बुजुर्ग महिला शिखा दत्ता की टोटो-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. कोलकाता के नेताजीनगर निवासी एक व्यक्ति की भी करुणामयी सेंट्रल पार्क के पास सड़क पर टोटो-रिक्शा से टक्कर लगने के बाद मौत हो गयी थी. इन घटनाओं को भी इन प्रतिबंधों का एक कारण माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel