हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर में प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद दोनों की सामूहिक पिटाई करने और इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होने से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगा कर जान दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, विवाहिता का स्थानीय एक युवक के साथ विवाहेतर संबंध था. पिछले दिनों दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने देख लिया. ग्रामीणों ने दोनों को बिजली के खंभे से बांध कर पिटाई की.
पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि अपमान सहन नहीं कर पाने के कारण विवाहिता ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. परिजनों ने बताया कि पिटाई की तस्वीरें फेसबुक पर देखने के बाद ही उसने खुदकुशी करने का फैसला किया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है