कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही देश की एक मात्र पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता बंगाल के साथ-साथ बांग्लादेश में भी हैं. तृणमूल के समर्थक बांग्लादेश की हिंसा में भी शामिल होते हैं और फिर यहां बंगाल में आकर वोट भी देते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल देश की एक मात्र अंतरराष्ट्रीय पार्टी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, उसकी मान्यता रद्द की जानी चाहिए.भारत लौटने के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित मुलाकात को लेकर पूछे गये सवाल पर सुकांत मजूमदार ने विपक्ष की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि भारत के बाहर जाकर सभी दल के नेताओं ने देश का पक्ष रखा है. यह सराहनीय है. विपक्षी नेताओं ने भी देश की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बनाये रखा. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी जाने वाली बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री सबको बुलाते हैं, तो सभी दलों को जाना चाहिए. ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने जायेंगी. वह भारत की एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और उन्हें बंगाल को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा करनी चाहिए. यही तो हमारे देश का फेडरल स्ट्रक्चर है.वजाहत खान की गिरफ्तारी पर किया कटाक्ष
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने वजाहत खान की गिरफ्तारी पर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने इसे ””गिरफ्तारी”” नहीं, बल्कि ””प्रोटेक्शन कस्टडी”” करार दिया. सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने जिस वजाहत खान को अरेस्ट किया है, वह ””प्रोटेक्शन कस्टडी”” है. पीसी मतलब पुलिस कस्टडी नहीं, प्रोटेक्शन कस्टडी है. उसे प्रोटेक्शन दिया जा रहा है, ताकि असम पुलिस आकर उसे गिरफ्तार न कर सके. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वजाहत खान कहां रह रहा था, कहां छिपा हुआ था, यह सब जानकारी राज्य पुलिस को पहले से थी, लेकिन उसे जानबूझकर नहीं पकड़ा गया. अब उसे इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि उसे भविष्य में सुरक्षा प्रदान की जा सके और वह असम पुलिस की पकड़ में न आ सके. उन्होंने कहा : मैं पश्चिम बंगाल पुलिस और ममता सरकार को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि आज नहीं तो कल, असम पुलिस उसे उठाकर ले जायेगी. और जिस तरह का ट्रीटमेंट उसे मिलना चाहिए, वह मिलेगा. इसके अलावा, उसे मां कामाख्या का साक्षात दर्शन भी कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है