कोर्ट ने नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
प्रतिनिधि, बैरकपुर.
कमरहट्टी नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के उत्तर वासुदेवपुर इलाके में गत आठ मार्च की शाम बाइक से आये बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में स्थानीय पार्षद निर्मला राय का खास आदमी विकास सिंह और संतू दास गोली लगने से जख्मी हुए थे. इस मामले में शुक्रवार रात ही पुलिस ने इंदल यादव को गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम हो कि घटना के दिन उक्त इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता विकास सिंह एक चाय की दुकान पर खड़े थे, तब उन पर फायरिंग की गयी थी. क्षेत्र के एक अन्य युवक संतु साव को भी गोली लगी थी. पुलिस ने बाद में विक्की यादव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद इंदल को पकड़ा गया. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है