14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदन को सृजन की चेतावनी, अपने दम पर जादवपुर विवि आकर देखें

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) को लेकर तृणमूल कांग्रेस व वाममोर्चा के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. मंत्री अरूप विश्वास के बाद मदन मित्रा की धमकी भरे बयान को लेकर अब माकपा नेता सृजन भट्टाचार्य ने मदन मित्रा को आड़े हाथों लिया. जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सृजन ने कहा : मैं तो कह रहा हूं कि मदन मित्रा आयें. पहले दिन से ही वे लोग एक मिनट, डेढ़ मिनट, 30 सेकेंड की बातें कर रहे हैं. सभी पुराने नेता हैं. लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं.

कोलकाता.

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) को लेकर तृणमूल कांग्रेस व वाममोर्चा के नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. मंत्री अरूप विश्वास के बाद मदन मित्रा की धमकी भरे बयान को लेकर अब माकपा नेता सृजन भट्टाचार्य ने मदन मित्रा को आड़े हाथों लिया. जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सृजन ने कहा : मैं तो कह रहा हूं कि मदन मित्रा आयें. पहले दिन से ही वे लोग एक मिनट, डेढ़ मिनट, 30 सेकेंड की बातें कर रहे हैं. सभी पुराने नेता हैं. लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. उनके खिलाफ वह कोई कटु बात नहीं कहना चाहते. यदि उन्हें खेलने का बहुत शौक है, तो बिना सुरक्षा के, बिना पुलिस के, मंत्री का तगमा छोड़ कर अपने दम पर जादवपुर विश्वविद्यालय आयें. वहां के छात्र प्यार के साथ आपको प्रणाम करने के लिए खड़े रहेंगे. उस समय देखा जायेगा कि छात्रों के प्रणाम में अधिक ताकत है या फिर नेता की धमकियों में.

वहीं, सृजन भट्टाचार्य के बयान पर मदन मित्रा ने कहा कि इस तरह की बातों से कोई लाभ नहीं है. मित्रा ने कहा कि माकपा के लोग इस तरह से खेला कर रहे हैं. विधानसभा में वे शून्य हो गये हैं. इस बार विधानसभा में जाने के लिए खेल कर देखें. जनता से वे कट चुके हैं.

जादवपुर थाने पहुंचे सृजन, हुई पूछताछ

कोलकाता. गत एक मार्च को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) कैंपस में हुए हंगामे की घटना की जांच के तहत जादवपुर थाने की पुलिस ने माकपा समर्थित छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के नेता सृजन भट्टाचार्य को शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया था. इस बाबत भट्टाचार्य इस दिन शाम को जादवपुर थाने में हाजिर हुए. अंदर जाने के पहले पत्रकारों से बातचीत में भट्टाचार्य ने कहा : पुलिस ने मुझे तलब किया. जेयू में हुई घटना के जो सीधे तौर पर जिम्मेदार है, उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया? जिस दिन हंगामा हुआ था, उस दिन तृणमूल छात्र परिषद द्वारा जेयू कैंपस में बाहरी लोगों को भीड़ एकत्रित की गयी थी. उधर, तृणमूल छात्र परिषद ने इस आरोप को आधारहीन करार दिया है. गौरतलब है कि गत एक मार्च को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु जादवपुर विश्वविद्यालय में वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन (बेवकुपा) की वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान एसएफआइ के सदस्यों ने जेयू में छात्र संघ चुनाव तत्काल कराने की मांग करने लगे. जमकर हंगामा हुआ. कथित रूप से बसु की कार में तोड़फोड़ की गयी. वहीं, घटना में इंद्रानुज राय नामक एक छात्र घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel