सरकार ने बताया ”उकसावे की राजनीति”, विरोध में सांसद गांगुली ने फाड़ा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शिक्षा मंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त ने प्रदर्शनकारियों को ठहराया जिम्मेदार,
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बुधवार को कसबा में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर हुई पुलिस कार्रवाई के लिये प्रदर्शनकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों के कारण हालात बिगड़े और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
क्या है मामला : शिक्षकों के एक समूह ने नौकरी को लेकर जारी असमंजस और प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में कस्बा स्थित डीआइ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. कई प्रदर्शनकारियों को गिराकर लाठी से मारा गया, जिससे कुछ शिक्षक घायल हो गये.
जाने के दो दिन बाद यह कार्रवाई हुई है.
राज्य भर में पुलिस कार्रवाई
ऐसी ही घटनाएं पूर्वी मिदनापुर के तमलुक, पश्चिमी मेदिनीपुर के मेदिनीपुर शहर और दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट सहित अन्य स्थानों पर भी देखी गयीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को नौकरी बचने का आश्वासन दिये
गरिया में सड़क पर लेट कर जताया विरोध
कोलकाता. बुधवार दोपहर कसबा स्थित डीआइ कार्यालय में जमकर हंगामा होने के बाद शाम को गरियाहाट में बर्खास्त शिक्षक सड़क पर लेट कर विरोध जताने लगे. कई बेरोजगार शिक्षक व शिक्षिका सड़क पर लेट गये. उनकी मांग थी कि योग्य व अयोग्य की अलग-अलग सूची जारी हो. साथ ही ओएमआर शीट का मिरर इमेज सार्वजनिक करने की मांग भी उठायी. विरोध प्रदर्शन के कारण दक्षिण कोलकाता में यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी. आंदोलनकारियों ने कहा कि किस तरह से हमें सड़क पर उतार दिया गया है. पूरा समाज यह देख रहा है. हम अब भी उम्मीद रख रहे हैं, यदि ओएमआर शीट का मिरर इमेज जारी हो. योग्य लोगों की सूची जमा करने पर वे लोग बच सकते हैं.
आज व कल बेरोजगार हुए शिक्षक निकालेंगे महारैली
कोलकाता. कसबा में बर्खास्त शिक्षकों पर लाठीचार्ज के बाद बुधवार की शाम शहीद मीनार में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेरोजगार हुए शिक्षकों ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुवार व शुक्रवार को महारैली निकाली जायेगी. गुरुवार को सियालदह से रानी रासमणि रोड व शुक्रवार को साल्टलेक स्थित एसएससी भवन से जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है