13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार साल से लक्खी भंडार का पैसा जा रहा दूसरे के खाते में

महिला की मौत के बाद भी उठा रहा पैसा

महिला की मौत के बाद भी उठा रहा पैसा बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के बादुरिया में एक महिला के लक्खी भंडार का पैसा विगत चार साल से दूसरे शख्स के अकाउंट में जा रहा है. यहां तक कि दो महीने पहले महिला की मौत भी हो गयी. इसके बावजूद पैसा उस शख्स के अकाउंट में जा रहा है और वह पैसे भी उठा रहा है. जानकारी के बाद अब बादुरिया ब्लॉक के बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम दीपिका उर्फ बिथिका दास बताया गया है. वह बादुरिया के गंधर्वपुर की निवासी थी. उसने लक्खी भंडार के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसके अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे थे. इसके बाद उसने दो बार बीडीओ के पास शिकायत की. बाद में महिला को पता चला कि उसके लक्खी भंडार का पैसा पास गांव के देबाशीष बाछार नामक शख्स के खाते में जा रहा है. इस बीच, गत जून महीने में उस महिला की मौत भी हो गयी. फिर भी लक्खी भंडार का पैसा अब भी देबाशीष के अकाउंट में जा रहा है. मृतका के पति अजय दास का कहना है कि उसे उसकी पत्नी के हक का पैसा चाहिए. उसे न्याय चाहिए. इधर, देबाशीष बाछार ने स्वीकार किया है कि उसके अकाउंट में दीपिका के पैसे आ रहे हैं. देबाशीष ने कहा कि उसने उक्त महिला के परिवार को अपना अकाउंट ठीक करने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें महिला के पैसे की जरूरत नहीं है. इस संबंध में बादुरिया ब्लॉक के बीडीओ पार्थ हाजरा ने कहा है कि उन्होंने पहली बार ऐसी घटना के बारे में सुना है. वह इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel