राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता के साथ-साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों को भी विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
संवाददाता, कोलकातामॉनसून भले ही अब पश्चिम बंगाल से विदा हो चुका हो, लेकिन डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के बाद अब कोलकाता में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. नगर निगम सूत्रों के अनुसार, पिछले एक महीने में शहर में डेंगू के करीब 250 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इस बढ़ते आंकड़े ने निगम प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसके बाद निगम ने वार्ड स्तर पर विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत डेंगू के लार्वा को नष्ट करने और कीटनाशक के छिड़काव का काम तेज किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह डेंगू-रोधी अभियान नवंबर तक लगातार जारी रहेगा. अब तक कोलकाता में एक हजार से अधिक लोग डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं.उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता के साथ-साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जिलों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. विभाग का कहना है कि इन जिलों में डेंगू के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, इसलिए रोकथाम के उपायों पर और सख्ती बरती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

