कोलकाता. राज्य के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर पुरानी सुरक्षा व्यवस्था मिलने जा रही है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मल्लिक को फिर जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. फिलहाल उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के जवान उनके घर पर तैनात हैं. उल्लेखनीय रहे कि पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का नाम राशन घोटाले में सामने आया था. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार था और करीब 15 महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया. जेल से रिहा होने के बाद से ज्योतिप्रिय मल्लिक को ”वाई” श्रेणी की सुरक्षा मिल रही है. लेकिन वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद राज्य ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया. सोमवार को सुरक्षा निदेशालय की बैठक में इस मामले पर चर्चा की गयी. सूत्रों का कहना है कि अगले दाे दिनों के भीतर ज्योतिप्रिय मल्लिक की जेड श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर दी जायेगी. गौरतलब है कि जनवरी में जेल से रिहा होने के बाद ज्योतिप्रिय मल्लिक विधानसभा पहुंचे थे और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किये.
मल्लिक ने विधानसभा में बजट सत्र में भाग लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है