20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू मार्केट के हॉकरों को तीन दिन का अल्टीमेटम

दुर्गापूजा से पहले एक बार फिर प्रशासन ने फुटपाथ अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. मंगलवार को न्यू मार्केट इलाके में कोलकाता नगर निगम और न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा जमाकर बैठने वाले हॉकरों को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है.

कोलकाता.

दुर्गापूजा से पहले एक बार फिर प्रशासन ने फुटपाथ अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. मंगलवार को न्यू मार्केट इलाके में कोलकाता नगर निगम और न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा जमाकर बैठने वाले हॉकरों को तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है. निगम और पुलिस ने कहा कि हॉकर्स को नियमों के मुताबिक अपनी जगह का केवल दो-तिहाई हिस्सा ही इस्तेमाल करना होगा. जो हॉकर्स ऐसा नहीं कर रहे हैं, उन्हें तीन दिन के भीतर दुकानें हटाने को कहा गया है. इसके बाद बलपूर्वक कार्रवाई की जायेगी.

हॉकरों का कहना है कि दुर्गापूजा से पहले उनकी बिक्री साल भर की तुलना में अधिक होती है. ऐसे समय में उन्हें हटाना अमानवीय है. उनका आरोप है कि साल में एक बार ही अच्छी कमाई होती है और अब उस पर भी संकट खड़ा किया जा रहा है.

उधर, निगम की ओर से स्पष्ट किया गया कि दुर्गापूजा के दौरान भीड़ बढ़ने से नये हॉकर अवैध रूप से सड़कों और फुटपाथों पर बैठ जाते हैं. इससे आम लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है, इसलिए अभियान चलाना जरूरी है.

नियमों के मुताबिक व्यवसायी, फिर भी बनाया जा रहा दबाव : हॉकर यूनियन : वहीं, हॉकर प्रोटेक्शन यूनियन के महासचिव सैफ अली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शनिवार तक दुकानें हटाने का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हॉकरों के सामान जब्त कर लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट इलाके में खासकर बर्ट्राम स्ट्रीट से रॉक्सी सिनेमा तक सभी हॉकर नियमों के मुताबिक व्यवसाय कर रहे हैं. फिर भी पुलिस और निगम दबाव बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel