हल्दिया. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों व गैरशिक्षकों की नियुक्तियां अमान्य करार दिया है. ऐसे में विपक्षी दल लगातार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस नेता फिरहाद हकीम ने हल्दिया में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नौकरी खोने वाले घबराएं नहीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भरोसा रखें. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए श्री हकीम ने यह आरोप लगाया कि “कुछ विपक्षी पार्टियां सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भ्रमित करना चाहती हैं. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बात मानकर स्कूलों के कामकाज में योगदान दें.” इस दिन तृणमूल नेता हकीम हल्दिया विकास पर्षद द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे. इस मौके पर हल्दिया की विधायक तापसी मंडल, महिषादल के विधायक तिलक कुमार चक्रवर्ती, विधायक सुकुमार दे समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है