कोलकाता. मेट्रो ट्रेन में सफर करने के दौरान एक महिला के पर्स से सोने के जेवरात गायब होने की घटना सामने आयी है. इस घटना के बाद पीड़ित महिला यात्री ने पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि उसके सोने के हार समेत मोटी नकदी भी चोरी हो गयी. पता चला है कि शिकायत करने वाली महिला रामपुरहाट, बीरभूम की रहने वाली है. वह पिछले रविवार को हावड़ा से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में चढ़ी थी. उसे कूदघाट मेट्रो स्टेशन पर उतरना था. लिखित शिकायत में महिला ने कहा कि हावड़ा से मेट्रो में चढ़ने के बाद उसने एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर लाइन बदली. वहां से वह कूदघाट जाने के लिए अन्य मेट्रो में सवार हुई. उसने अपने बैग में सोने की एक चेन रखी थी. शिकायत में पीड़िता का दावा है कि चेन का वजन करीब 50 ग्राम है. आरोप है कि जब वह पार्क स्ट्रीट स्टेशन गयी तो उसने पाया कि सोने की ज्वेलरी वाला बैग गायब है. उसके बेटे राहुल रॉय ने कहा कि सोने की ज्वेलरी को कूदघाट में एक रिश्तेदार की शादी के लिए खरीदा गया था. वे शादी के लिए बीरभूम से कोलकाता पहुंचे थे. मेट्रो में सफर के दौरान जेवरात रास्ते में चोरी हो गये. राहुल ने कहा कि उनकी मां के साथ कुछ और लोग भी थे, एस्प्लेनेड मेट्रो में बहुत ज्यादा भीड़ हो गयी. उस भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने बैग के अंदर से हार चोरी कर लिया. जब उन्होंने बैग चेक किया और हार नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

