हुगली. जिले के पोलबा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती का मामला सामने आया है. पोलबा के अमनान ग्राम पंचायत के डूबीरभेरी, महेश्वरबाटी और बीरेंद्रनगर गांवों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही थी. अकेले डूबीरभेरी में आठ कट्ठे जमीन पर इसकी फसल उगायी गयी थी.
पुलिस ने चलाया अभियान : सूचना मिलने पर पोलबा थाने के प्रभारी नसरुद्दीन खान के नेतृत्व में पुलिस ने गांवों में छापेमारी की और शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े चार हजार अफीम के पौधे नष्ट कर दिये. इसकी जानकारी डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बक्शी ने दी. उन्होंने बताया कि कई किसान पोस्तो प्राप्त करने के लालच में चोरी-छिपे अफीम की खेती कर रहे थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फसल को नष्ट कर दिया.
पंचायत उप-प्रधान ने सराहा पुलिस का कदम : अमनान ग्राम पंचायत के उप-प्रधान सुदीप मलिक ने कहा कि उन्हें इस अवैध खेती की जानकारी नहीं थी. आज पता चला कि पंचायत के विभिन्न गांवों में छोटे-छोटे स्तर पर यह खेती हो रही थी. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भले ही कुछ लोग इसे पोस्तो के लिए उगा रहे हों, लेकिन यह पूरी तरह अवैध है.
गांजे की खेती पर भी हुई थी कार्रवाई : गौरतलब है कि इससे पहले हुगली ग्रामीण पुलिस ने बालागढ़ थाना क्षेत्र में गांजे की अवैध खेती के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की थी. वहां कई लाख रुपये के गांजे के पौधे घरों के आंगन में उगाये गये थे, जिनकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी पौधों को नष्ट कर दिया था.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किन-किन स्थानों पर गुप्त रूप से अफीम की खेती हो रही है. जानकारी मिलते ही वहां भी अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है