खड़गपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के प्रोफेसर पार्थसारथी चक्रवर्ती, सेंटर फॉर ओशन्स, रिवर्स, एटमॉस्फियर एंड लैंड के प्रमुख, को अमेरिकन जियोफिजिकल यूनियन (एजीयू) द्वारा प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए चुना गया है. यह सम्मान उन्हें 15-19 दिसंबर 2025 को न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित एजीयू फॉल मीटिंग में प्रदान किया जायेगा. प्रोफेसर चक्रवर्ती को यह सम्मान सागरीय जैव-भू-रसायन, ट्रेस मेटल स्पेसिएशन और जलवायु-समुद्र प्रक्रियाओं पर उनके उल्लेखनीय अनुसंधान के लिए दिया जा रहा है. उनके शोध ने न केवल मौलिक वैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाया है, बल्कि महासागर स्वास्थ्य और सतत विकास पर वैश्विक चर्चाओं को भी दिशा दी है. यह उपलब्धि विशेष महत्व की है क्योंकि वे इस सम्मान को प्राप्त करने वाले भारत के केवल तीसरे वैज्ञानिक है. प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा, “एजीयू से यह सम्मान मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. यह हमारे कोरल दल के सामूहिक प्रयास और आइआइटी खड़गपुर के सहयोग का परिणाम है. मुझे आशा है कि यह उपलब्धि कई युवा वैज्ञानिकों को पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने की प्रेरणा देगी.” आइआइटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने कहा, “प्रोफेसर चक्रवर्ती की यह उपलब्धि हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है. उनका कार्य आइआइटी खड़गपुर को वैश्विक महासागर और जलवायु अनुसंधान के अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करता है और भारत की सतत विकास की दिशा को मजबूत करता है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

