20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइटी खड़गपुर ने कोलकाता रिसर्च पार्क से की साझेदारी, प्लेटिनम जुबली पर विशेष अभियान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने अपनी प्लेटिनम जुबली के अवसर पर राजारहाट स्थित अत्याधुनिक रिसर्च पार्क से जुड़ाव के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की.

खड़गपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने अपनी प्लेटिनम जुबली के अवसर पर राजारहाट स्थित अत्याधुनिक रिसर्च पार्क से जुड़ाव के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की. यह प्रयास भारत में अनुसंधान, नवाचार व उद्योग-अकादमिक सहयोग के परिदृश्य को नया आकार देने के उद्देश्य से किया गया है. अभियान संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों, उद्योग भागीदारों और उद्यमियों को एक साझा उद्देश्य वैश्विक प्रभाव के लिए रूपांतरणात्मक नवाचार के अंतर्गत एक मंच पर लाने का प्रयास है. रिसर्च पार्क का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सतत ऊर्जा, उन्नत पदार्थ, स्वास्थ्य तकनीक, जलवायु लचीलापन, हरित परिवहन और स्मार्ट मेन्यूफेक्चरिंग जैसे अग्रणी क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहित करना है. यह स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन, उद्योग के साथ सह-स्थान, अनुसंधान साझेदारी और तकनीकी व्यवसायीकरण के लिए एकीकृत वातावरण प्रदान करता है, जिससे अकादमिक और उद्योग जगत के बीच सशक्त समन्वय को बल मिलता है.

प्लेटिनम जुबली विशेष अभियान के अंतर्गत आइआइटी खड़गपुर कई विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिनमें नवाचार सुइट्स, स्टार्टअप इनक्यूबेशन के अवसर, उद्योग-अकादमिक सहयोगात्मक प्रयोगशालाएं और पूर्व छात्रों के नेतृत्व वाले नवाचार केंद्र शामिल हैं. इस बारे में आइआइटी खड़गपुर के निदेशक प्रो सुमन चक्रवर्ती ने कहा : राजारहाट स्थित आइआइटी खड़गपुर रिसर्च पार्क एक जीवंत मंच के रूप में कल्पित है, जहां विचारों को वास्तविक समाधान में परिवर्तित किया जाता है. इस प्लेटिनम जुबली विशेष अभियान के माध्यम से, हम अपने विस्तारित परिवार , हमारे संकाय, विद्यार्थी और वैश्विक स्तर पर फैले पूर्व छात्र को आमंत्रित कर रहे हैं कि वे भारत के नवाचार भविष्य को परिभाषित करने वाले नये तकनीकी समाधानों और उद्यमों के सह-निर्माण में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel