23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपुर : एनएच किनारे मिले सैकड़ों वोटर कार्ड से हड़कंप

नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे नंबर 12 के किनारे कचरे के बीच पड़े बैगों से भारी संख्या में वोटर कार्ड मिले.

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर इलाके में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे नंबर 12 के किनारे कचरे के बीच पड़े बैगों से भारी संख्या में वोटर कार्ड मिले. स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 7 बजे बैग देखे और जब उन्हें खोला गया तो अंदर सैकड़ों वोटर कार्ड पाये गये. सूचना मिलते ही शांतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कार्ड जब्त कर लिये. पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद वोटर कार्ड उत्तर 24 परगना जिले के हैं. लेकिन ये पहचान पत्र नेशनल हाईवे के किनारे कैसे पहुंचे, किसने उन्हें रात के अंधेरे में वहां छोड़ा, इन सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस उन लोगों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रही है जिनके नाम इन वोटर कार्ड पर दर्ज हैं.

एसआइआर के वक्त छिड़ा विवाद : पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में वोटर कार्ड और आधार कार्ड मिलने की घटनाएं सामने आयी हैं. शांतिपुर की इस घटना ने भी पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि बैगों में करीब चार सौ से पांच सौ वोटर कार्ड थे.

मुख्यमंत्री की यात्रा से पहले मामला गरमाया : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को नदिया जिले के कृष्णानगर का दौरा करने वाली हैं और उनका मार्ग भी इसी नेशनल हाईवे से होकर गुजरने वाला है. ऐसे में फुलिया-उदयपुर के पास हाईवे किनारे बड़ी संख्या में वोटर कार्ड मिलने से राजनीतिक हलकों में भी हलचल बढ़ गयी है.

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel